
नई दिल्ली। इंडिया U19 और इंग्लैंड U19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैच का नतीजा निकला, जब इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। इस मैच में एक विकेट से मेजबानों ने जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मेजबान टीम के लिए कप्तान ने शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।
इस मैच की पहली पारी में एक गजब का वाकया देखने को मिला, जब गेंदबाज ने पहला ही ओवर 12 गेंदों का किया। हालांकि, एक विकेट जरूर मिला, लेकिन 10 रन उन्होंने इसमें खर्च किए। गेंदबाज एएम फ्रेंच ने 6 बार गेंद वाइड फेंकी। पहली दो गेंदों को वाइड फेंकने के बाद जब एक लीगल गेंद फेंकी तो उस पर कप्तान आयुष म्हात्रे क्लीन बोल्ड हो गए। एमए फ्रेंच ने इस मैच में कुल 4 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और भारतीय टीम ने 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए। इस मैच में एक भी अर्धशतक भारतीय बल्लेबाजों की ओर से देखने को नहीं मिला, लेकिन चार बल्लेबाज ऐसे थे, जिन्होंने 45 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेली। विहान मल्होत्रा ने 49, राहुल कुमार ने 47, वैभव सूर्यवंशी और कनिष्क चौहान ने 45-45 रनों की पारी खेली।
उधर, इंग्लैंड की टीम को 291 रनों के लक्ष्य के जवाब में खास शुरुआत नहीं मिली, लेकिन नंबर पांच पर उतरे कप्तान थोमस रे ने 89 गेंदों में 131 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को आगे किया। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन फिर भी टीम को जीत मिली। भारत के लिए आरएस अंबरिश ने 4 विकेट निकाले।