केजीएमसी में कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी 

लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी हो गया है। इसकी शिकायत चीफ प्रॉक्टर की ओर से दर्ज कराई गई है। हैरानी की बात है कि सिक्यॉरिटी के बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

चंदन का पेड़ काटकर चुरा ले जाने की यह घटना 24 जून को सामने आई, जिसके बाद 26 जून को अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। कुलपति आवास फिलहाल खाली है, क्योंकि प्रो. सोनिया नित्यानंद निरालानगर स्थित अपने आवास में रह रही हैं। विगत 24 जून को चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव को इस घटना की जानकारी हुई।

क्षितिज श्रीवास्तव ने इस संबंध में चौक कोतवाली में 26 जून को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुलपति का आवास KGMU परिसर में ही है। भले ही कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद फिलहाल निरालानगर स्थित अपने आवास में रह रही हैं, लेकिन कुलपति आवास पर सिक्योरिटी की तैनाती रहती है। ऐसे में कैंपस के बेहद सेंसिटिव इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर KGMU में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।

Related Articles

Back to top button