
नई दिल्ली। इंडिया वुमेंस वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज आज यानी, शनिवार 28 जून से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले मैच से होगा। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड के पास ही है, ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इंग्लिश परिस्थितियों को समझने और उसमें ढलने के लिए यह 5 बड़े मौके होंगे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था, ऐसे में उनके ऊपर 2026 के वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव जरूर होगा।
इसकी तैयारी उन्हें इसी सीरीज के साथ शुरू करनी होगी। 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद भारत को मेजबानों के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसमें खिलाड़ियों को इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने का मौका मिलेगा। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। IND W vs ENG W पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
इंडिया वुमेंस वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस स्क्वॉड-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड: नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), पेगे स्कोल्फ़ील्ड, लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इस्सी वोंग