24 घंटे में छा जाएगा पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों के भीतर पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून के शेष उत्तर पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं। इससे आगामी दिनों में प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तीव्रता आएगी और भारी बारिश की भी आशंका है।

26 जून को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, हाथरस, आगरा, बिजनौर, झांसी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।


मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने अपनी सामान्य समय-सीमा का पालन करते हुए 18 जून को उत्तर प्रदेश में सोनभद्र से प्रवेश किया। इसके उपरांत 20 जून तक यह संपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो चुका था। आज 25 जून को मानसून ने प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग के और अधिक इलाकों को आच्छादित कर लिया है।

वर्तमान में मॉनसून की उत्तरी सीमा (NLM) 26.0° उत्तर अक्षांश / 60° पूर्व देशांतर, 26.0° उत्तर / 65° पूर्व, 26.5° उत्तर / 70° पूर्व, नागौर, सीकर, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत, भटिंडा, 31.0° उत्तर / 70.0° पूर्व देशांतर से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ एक चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों के भीतर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है। इसके प्रभाव से यह प्रणाली उत्तर प्रदेश की ओर अग्रसर होगी जिससे राज्य में मॉनसून की सक्रियता और बढ़ेगी। इसके परिणामस्वरूप वर्षा के क्षेत्रीय वितरण में सुधार होगा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है।

मौसमी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान 62.8 मिमी दीर्घकालिक औसत के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक यानि कुल 72.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान श्रावस्ती जनपद में सबसे अधिक 219.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Related Articles

Back to top button