लखनऊ के मैंगो मैन ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए रक्षा मंत्री को दिया गिफ्ट

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना ने आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की है। इस सफलता का श्रेय पीएम मोदी से लेकर भारतीय सेना तक को जाता है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम रोल अदा किया है। इसी सफलता को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आम की एक नई किस्म समर्पित की गई है। उनके नाम पर आम का नाम ‘राजनाथ आम’ रखा गया है।

लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र के पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान, जिन्हें ‘मैंगो मैन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आम की एक नई किस्म समर्पित की है। इस मौके पर हाजी कलीमुल्लाह खान ने बताया कि मैंने इसका नाम राजनाथ सिंह के नाम पर रखा है। वे बहुत ही सुलझे और अच्छे इंसान हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिससे उनको बहुत कामयाबी मिली है। लखनऊ में उनका बहुत सम्मान किया जाता है। लोग उनके प्यारे स्वभाव के कारण उनके करीब आते हैं। मैंने पहले भी इस बारे में सोचा था, लेकिन अब मेरे पास उनके शरीर से मेल खाने वाली एक आम की किस्म है।

हाजी कलीमुल्लाह खान ने बताया कि ये आम लंबे हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे राजनाथ सिंह लंबे हैं। हाजी कलीमुल्लाह खान ने बताया कि मैंने आम की किस्म के नाम को उनके नाम से जोड़ा है, ताकि उन्हें दुनिया भर में याद किया जाए। यह किस्म 7-8 साल में पहली बार उगा है। प्रत्येक आम का वजन आधा किलो से अधिक है। ये और भी बड़े होंगे।

बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद है। राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश के गृह मंत्री भी रह चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दो बेटे हैं। पंकज सिंह नोएडा से विधायक है जबकि नीरज सिंह बीजेपी के सक्रिय नेता है। लखनऊ संसदीय क्षेत्र का पूरा काम देखते हैं।

From smooth, tempo-synced swells and rhythmic pulsing motifs, to complex stutters and glitch effects, MOTION delivers fully customizable control of volume, pan, and pitch modulation. Like the Julian calendar, the sixth epagomenal day—which in essence is a leap day —is added every four years without exception on 29 August of the Julian calendar, six months before the Julian leap day.

Related Articles

Back to top button