
नई दिल्ली। प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं और अंतिम दो स्थान पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग में आपस में भिड़ेंगी जो उनकी नजरें इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने पर टिकी होंगी। मंगलवार का मैच रॉयल्स के लिए 2025 सत्र का आखिरी मैच है। टीम के पास इस सत्र में वैभव सूर्यवंशी के रूप में असाधारण प्रतिभा खोजने के अलावा दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।
नीलामी में खराब गेंदबाजी विकल्प चुनने का आरआर की टीम को सबसे अधिक नुकसान हुआ है और इसके अलावा उसके मध्य क्रम का प्रदर्शन भी प्रभावशाली नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और परखे हुए खिलाड़ियों को शामिल करने का उसका पुराना फार्मूला मौजूदा सत्र में पूरी तरह से विफल रहा जिससे टीम का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां जमकर रन बरसते हैं। छोटा मैदान है, जिसके चलते फैंस को चौके-छक्के देखने को भी खूब मिलते हैं। दिल्ली में गेंदबाज अक्सर संघर्ष करते नजर आते हैं। गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली में बल्लेबाजों की चांदी होती है। यहां पर पिछला मैच दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों पारियां मिलाकर सिर्फ तीन विकेट गिरे थे और 400 से अधिक रन बने थे। चेन्नई और राजस्थान का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और उनकी वेबसाइट पर होगी। बता दें कि टॉस 7 बजे होगा जबकि मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।
सीएसके और आरआर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 16 तो राजस्थान ने 14 बार मैदान मारा है। चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी रहा है।