
मुंबई। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बीच जारी तनाव और अमेरिका-चीन के बीच हुए समझातों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ खुला। बीते दिन की बंपर उछाल खोते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 अंक पर पहुंचा। इस बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74 पैसे बढ़कर 84.62 पर पहुंच गया।
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों ने आसमान छूए। बाजार की बढ़त को अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के नरम पड़ने का भी फायदा मिला था। दोनों देश इस समझौते पर पहुंचे हैं कि वे 90 दिनों की शुरुआती अवधि के लिए अपने पहले से घोषित पारस्परिक शुल्क और काउंटर टैरिफ वापस ले लेंगे। इस बीच चीन अमेरिकी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा और अमेरिका चीनी वस्तुओं पर लगभग 30 प्रतिशत कर लगाएगा।
शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले मुनाफावसूली के बीच बाजार में तेज उछाल दर्ज की गई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 पर आ गया। बाद में बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 788.62 अंक गिरकर 81,641.28 पर और निफ्टी 209.90 अंक की गिरावट के साथ 24,714.80 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले पिछड़ते हुए दिखाई दिए। इसके उलट सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील को फायदा होते दिखाई दिया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर दिखा। अमेरिकी बाजार सोमवार को काफी तेजी के साथ बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई।