दारुल उलूम फरंगी महल में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के रूप में जवाब देना शुरू कर दिया है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इस जवाबी हमले को लेकर भारत में खुशी की लहर है। लोग सड़कों पर निकलकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में भी इस कार्रवाई का जश्न मनाया गया है। दारुल उलूम फरंगी महल के छात्रों और टीचरों ने हाथों में तिरंगा थामकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत की सेना जिंदाबाद के नारे लगा कर खुशी मनाई है।

दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था। भारतीय सेना ने आधी रात जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया और उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इस जवाबी कार्रवाई को लेकर मौलाना खालिद रसीद फरंगी महली ने कहा कि जिस तरीके से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान में टेरर कैंप का खात्मा किया गया है। ये समय की बेहद अहम मांग है।

मौलाना खालिद रसीद फरंगी महली ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हर भारतीय शख्स भारतीय सेना की ओर उम्मीद की निगाह से देख रहा था। ऐशबाग ईदगाह के मौलाना फरंगी महली ने कहा कि इस जवाबी कार्रवाई का लोग हिंदुस्तान में जश्न मना रहे हैं।

देश को दहशतगर्दी से आजाद करने के लिए ये एक अहम कदम है। दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि हम भारतीय सेना और भारत सरकार को मुबारकबाद देते हैं। इससे दहशतगर्दी को एक बड़ा झटका मिला है। वहीं लखनऊ के ईदगाह में भी जश्न मनाया गया है। बच्चों और टीचरों ने हिंदुस्तान और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि मैं देश की तरफ से भारतीय सेना और भारत का नेतृत्व कर रहे पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि भारतीय सेना ने कल पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया है। ये बहुत प्रशंसा का विषय है..भारत ने आज दिखा दिया कि अगर भारत के खिलाफ किसी ने साजिश रची तो हम उसको जवाब देने में समय भी नहीं लगाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्रालय के 7 मई को मॉक ड्रिल करने के आदेश के क्रम में दारुल उलूम फरंगी महल में मॉक ड्रिल किया गया है। इसमें बच्चों ने हिस्सा लिया है।

Related Articles

Back to top button