नोएडा में 10 मिनट तक झमाझम बरसते रहे बदरा

नोएडा। दिल्‍ली से सटे नोएडा में सोमवार को दिन में एक बार फिर मौसम ठंडा ठंडा कूल कूल हो गया। दोपहर एक बजे के आसपास कई सेक्‍टरों में 10 मिनट तक बरसात हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान गिरने के कारण मई के पहले सप्ताह में गर्मी से ऐसी राहत कई साल बाद मिली है। स्‍कूल के लौट रहे बच्‍चे बारिश के पानी में अठखेलियां करते नजर आए।

इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ। मौसम विभाग की माने तो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सात मई तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही न्यूनतम तापमान भी कमोवेश ऐसा ही बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button