संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर

संभल। होली के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इस मामले की अभी भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल अनुज चौधरी को संभल सर्किल से हटा दिया गया गया। अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है। वहीं अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का CO बनाया गया है।

इस तबादले के तहत अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को सौंपी गई है. जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. यह बदलाव कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है. विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए माना जा रहा है कि उनका तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक संतुलित कदम है. हालांकि, उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार ने उन्हें पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया है

होली और ईद के दौरान सीओ अजुन चौधरी अपने बयानों से सुर्खियों में आए थे. होली और रमजान में जुमे के नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 जुमे के नमाज होते हैं और होली साल में एक बार आता है. ऐसे में उन्हें रंग से परहेज है वह घर में ही रहें. घर से बाहर न निकलें. होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने दें. सीओ के इस बयान के बाद पूरे यूपी में बयानबाजी तेज हो गई. इस पर जमकर राजनीति भी हुई.

वहीं, ईद के समय भी कुछ इसी तरह का बयान उन्होंने दिया था. पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि आप अगर हमें ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको भी होली की गुजिया खानी पड़ेगी. एकतरफा कुछ नहीं होगा. एक पक्ष खाएगा दूसरा पक्ष नहीं खाएगा, ऐसा नहीं चलेगा

Related Articles

Back to top button