सूर्यकुमार को फील्डिंग के दौरान गेंद के बारे में हुई कन्फ्यूजन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्लेऑफ की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। मुंबई और राजस्थान के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

मुंबई के लिए बल्लेबाजी में रेयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपना कमाल दिखाया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत बहुत ही खराब रही। सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वैभव के आउट होते ही राजस्थान के विकेट पतझड़ की तरह गिरने लगे। इस दौरान मुंबई के लिए फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव के साथ एक अजीबो-गरीब घटना हुई।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की पारी में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से कनफ्यूज हो गए। हुआ ये था कि बल्लेबाज ने जब शॉट खेला तो बाउंड्री रोप से गेंद लगकर विज्ञापन स्क्रीन के पार चला गई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव अपने आस-पास देखने लगे, लेकिन गेंद उन्हें मिल ही नहीं रही थी। इस घटना को देख बाकी के खिलाड़ी भी काफी हैरान थे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को गेंद नहीं मिली वह वापस फील्डिंग पोजीशन पर लौट आए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 23 गेंद में 48 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि, इस कैप की रेस में साई सुदर्शन और विराट कोहली भी हैं। ऐसे में उम्मीद ये है कि जल्द ही इस कैप पर सूर्यकुमार यादव का कब्जा हट सकता है। हालांकि, जिस अंदाज में सूर्या बैटिंग कर रहे हैं उससे पता चलता है कि वह इस रेस में लगातार बने रहेंगे।

Related Articles

Back to top button