बीजेपी सांसद के घर में चोरी, मचा हड़कंप

लखनऊ। बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के घर से रुपये और गहने चोरी होने से हड़कंप मच गया है। सांसद के सुरक्षा अधिकारी की ओर से गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। संजय सेठ की पत्नी लीना सेठ ने डेढ़ लाख रुपये और सोने-डायमंड के गहने चोरी होने की बात कही है। साथ ही घर में काम करने वाले नौकरों पर चोरी का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

संजय सेठ विक्रमदित्य मार्ग स्थित आवास में रहते हैं। उनके आवास की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी अधिकारी राजेश कुमार सिंह की है। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल की रात जब वे सिक्योरिटी की देखरेख के लिए वहां पहुंचे तो लीना सेठ ने चोरी के बारे बताया। लीना सेठ ने बताया कि वह दोपहर 1 बजे अपने ऑफिस गई थी जोकि शालीमार टाइटेनियम, शालीमार कॉर्पोरेशन विभूतिखंड में स्थित है। शाम को 8 बजे के करीब ऑफिस से घर लौटी तो उन्हें अपने रूम के वार्डरोब की दराज से 50 हजार रुपये की एक गड्डी गायब मिली है।

लीना सेठ ने बताया कि एक पोटली में सोने और डायमंड के गहने रखे थे, वो भी गायब मिले हैं। वार्डरोब की दराज में 500-500 की दो गड्डिया रखी थीं जिसमें से एक गड्डडी गायब है। वार्डरोब पर कुछ नुकीले निशान मिले हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि कोई नुकीली चीज डालकर वार्डरोब को खोला गया है। इससे पहले होली के समय मेरी दराज में रुपये रखे थे। उस वक्त भी उसमें से एक लाख रुपये कम मिले थे।

गौरतलब है कि संजय सेठ की पत्नी लीना सेठ शालीमार कॉर्प लिमिटेड कंपनी की निदेशक हैं। लीना ने बताया कि उनके आवास पर गुलाब सिंह रावत, फूलचन्द्र पाठक, शिवनाथ यादव, सोनू सिंह, शंकर और संतोष काम करते है। उनके कमरे में झाड़ू-पोछा और साफ-सफाई का काम करने के लिए इन कर्मचारियों का आना-जाना रहता है। बीजेपी सांसद की पत्नी ने इन सभी कर्मियों पर रुपये और गहने चोरी का शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस नौकरों से पूछताछ कर रही है। उनके एकांउट भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button