अखिलेश पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में नहीं हुए शामिल

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेता मौजूद रहे। हालांकि, सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक से नदारद दिखे। उनकी जगह पार्टी के प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव नजर आए। दरअसल कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बैठक की अध्‍यक्षता करनी चाहिए। सपा भी इंडिया गठबंधन का महत्‍वपूर्ण घटक दल है।

सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद थे। इसके अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे। शरद पवार (राकांपा-एसपी) की सुप्रिया सुले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन औवेसी बैठक में शामिल रहे।

लखनऊ में हुई प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा था- ‘जो घटना हुई है, वह बहुत दुखद है, पर्यटक शहीद हुए हैं। जो घटना के वीडियो आ रहे हैं, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से जो भी वीडियो आ रहे हैं, ये बहुत गंभीर मुद्दा है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हिस्सा लेंगे और समाजवादी पार्टी का पक्ष रखेंगे।

सपा प्रमुख ने आगे कहा, इस घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये देश का सवाल है। यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज या वो न्यूज जो हमारी सिक्योरिटी को थ्रेट पहुंचाए, उसे रोका जाए। भारत सरकार ने जो कठोर फैसले लिए हैं, हम उनके पक्ष में हैं, इससे भी कठोर फैसले अगर ले सकती है सरकार तो उसे लेना चाहिए।

इसी तरह, सपा के रामगोपाल यादव, बीजू जनता दल (बीजद) के सस्मित पात्रा, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के लावु श्रीकृष्ण देवरायलु, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सुदीप बंदोपाध्याय, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रेमचंद गुप्ता और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टी शिवा ने बैठक में शिरकत की।

बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की मांग की। बैठक में विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ हैं। सर्वदलीय बैठक के एक दिन पहले सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा की थी। सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया और राजनाथ एवं शाह ने विभिन्न दलों के नेताओं से संपर्क किया।

Related Articles

Back to top button