
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से शुभम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने हाथीपुर गांव पहुंचकर उनके परिवारिजनों से मुलाकात की। दोनों ही अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परिजनों का हाल जाना।
महाराजपुर का हाथीपुर गांव शुभम द्विवेदी का पैतृक आवास है। शुभम परिवार के साथ बीते 17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए गए थे। शुभम की 12 फरवरी 2025 को यशोदा नगर निवासी एशान्या के साथ शादी हुई थी। पहलगाम में शुभम को आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछकर गोली मार दी। एशान्या हाथ जोड़कर पति को छोड़ने की मिन्नतें करती रही। लेकिन आतंकियों ने उसके सिर में गोली मार दी।
कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह बड़ी ही दुखद घटना है। कानपुर के शुभम द्विवेदी की आतंकवादियों के हाथों हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस घटना से बहुत दुखी हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री ने मुझसे परिवार का हालचाल लिया। शुभम के पिता संजय द्विवेदी से बातचीत हो गई थी। मेरी कश्मीर के कमिश्नर और डीएम से बातचीत हुई है।
डीएम जितेंद्र प्रताप के मुताबिक मेरी कश्मीर के डीएम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पीसीआर से सभी शवों को ले जाया गया है। विशेष विमानों या फिर एयर लाइन्स से टाइपअप कर शवों को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। हम सभी इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री का संदेश लेकर परिवार के बीच आया हूं। जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव व्यवस्था करेंगे।
Come early to avoid disappointment as it is always packed during lunch time and sells out pretty fast too. I felt completely relaxed and the beautician was very attentive and made me feel at ease and listened to. Meet Ranger Rick Our beloved wildlife ambassador has been creating lifelong connections with nature for generations.