
नई दिल्ली। आंकड़ों के मुताबिक एमसीएक्स गोल्ड की कीमत 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 95,239 रुपये बनी हुई थी। सोने की कीमत में 0.44 फीसदी की कमी आई है, जिससे इसकी कीमत 422 रुपये नीचे गिए गई है। वहीं एमसीएक्स चांदी की कीमत 36 रुपये कम हो गई है। चांदी की कीमत 0.04 प्रतिशत कम होकर प्रति किलो 95,001 रुपये पर पहुंच गई है।
इंडियन बुलियन एसोसिएशन की मानें तो 24 कैरेट सोना 95,420 रुपये और 22 कैरेट सोना 87,468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत 95420 रुपये प्रति किलो हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना प्रति 10 ग्राम 95,080 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये हो गया है। दिल्ली में चांदी की कीमत 95,080 रुपये प्रति किलो पर हो गई है। मुंबई में सोने की कीमत 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है और चांदी प्रति किलो 95,001 रुपये पर पहुंच गई है।
बीते दिनों ही मजबूत गोल्ड की मांग को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी। इस दौरान सोने की कीमत 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड को छू गई थी। बुधवार को एक दिन पहले ही 99.9 फीसदी की शुद्धा वाला सोना 1650 रुपये बढ़कर 98100 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गया था।