
आजकल ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी को पसंद करते हैं। सरकारी नौकरियों में बेहतर स्थिरता, सुरक्षा, लाभों और सोसएटी स्टेटस के लिए सरकारी नौकरी काफी लोकप्रिय बनती जा रही हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का आवेदन कल से यानी 10 अप्रैल 2025 से शुरु हो रहा है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अभ्यर्थी 10वीं पास किया हो। संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री। अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार मानकर की जाएगी। अरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए आपको 19,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
सीबीटी फर्स्ट और सीबीटी सेकेंड एग्जाम, सीबीएटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकिकेशन होगा, मेडिकल एग्जाम होगा।इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम सीबीटी फर्स्ट में मैथ्स, मानसिक योग्यता, समान्य विज्ञान और सामान्य जागरुकता से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा जिसको हल करने के लिए 60 मिनट दिया जाएगा। सीबीटी सेकेंड एग्जाम में पार्ट 1 में गणित, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसको हल करने के लिए आप 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके पार्ट 2 में टेक्निकल से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसको हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई रहेगी।
इसके लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। अब संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।अब बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इसके बाद आप रजिट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं। आखिर में इसको सेव कर लें या प्रिंटआउट रख लें।