कोलकाता में रामनवमी के जुलूस पर पथराव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राम नवमी के जुलूस पर पथराव की खबरें हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि जुलूस के दौरान भगवा झंडा लेकर चलने के कारण हमला किया गया। हालांकि, अब तक कोलकाता पुलिस की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। भाजपा ने इससे जुड़े कुछ वीडियो भी साझा किए हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त वाहन नजर आ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं, ‘कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में राम नवमी जुलूस के लौटने के दौरान हिंदू श्रद्धालुओं पर बड़ा हमला किया गया। भगवा झंडा लेकर चलने के कारण वाहनों पर पत्थरों की बारश की गई। कांच तोड़ दिए गए। जमकर बवाल किया गया। यह ऐसे ही नहीं हुआ है। यह निशाना बनाकर की गई हिंसा थी।’

मजूमदार ने पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘और पुलिस कहां थी? वहीं थी और चुपचाप खड़ी देख रही थी। ममता बनर्जी की तरफ से चुन चुन कर बनाई गई फोर्स उनकी तुष्टिकरण की राजनीति से पूरी तरह कमजोर हो गई है। मासूम हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘इस कायरता से एक बात साफ होती है कि राम नवमी के दौरान हिंदुओं के एकजुट होने ने सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। ममता की शांति वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं है। वे घबराए हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘याद रहे कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल राम नवमी का और बड़ा जुलूस पार्क सर्कर से निकालेंगे। और जो पुलिसकर्मी आज चुप खड़े थे, वो हमारे ऊपर फूल फेकेंगे। मेरे ये शब्द याद रखना।’

Related Articles

Back to top button