स्टंट भी खुद ही करते हैं सनी देओल

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में सनी देओल ने तमाम एक्शन फिल्में की हैं और उनमें से अधिकतर में उन्होंने अपने स्टंट भी खुद ही किए हैं। ‘जिद्दी’, ‘सलाखें’ और ‘जाल’ जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ काम कर चुके फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ ने बताया कि कैसे एक बार स्टंट करते वक्त गड़बड़ हो गई थी और चोटिल होने के बावजूद सनी देओल ने फिल्म शूट की थी। किस्सा साल 2003 का है जब एक बाइक स्टंट के दौरान गड़बड़ हो गई।

इस एक्सीडेंट में ना सिर्फ सनी देओल बल्कि दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी भी जख्मी हुए थे। फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में गुड्डू धनोआ ने बताया, “हम मनाली में एक मोटरसाइकिल सीक्वेंस शूट कर रहे थे। इस तरह के सीन शूट करने के लिए हम आमतौर पर मशीन को फिक्स कर देते हैं ताकि एक्टर अपने डायलॉग्स पर फोकस कर सके और उसे बाइक चलाने पर ध्यान ना लगाना पड़े। लेकिन उस सीन के दौरान मोटरसाइकिल गिर पड़ी और अमरीश जी भी जमीन पर गिर पड़े, जबकि सनी देओल कुछ दूर तक घिसटते चले गए।

Related Articles

Back to top button