रोनित रॉय ने याद किए स्ट्रगलिंग डेज

मुंबई। रोनित रॉय ने अपने स्ट्रगलिंग डेज याद किए। उन्होंने बताया कि सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा, “एक समय था जब मेरी पहली फिल्म सिल्वर जुबली थी, लेकिन उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे नहीं पता क्यों। मैं निराश हो गया था। डर गया था। मुझे किराया देना था, खुद का पेट भरना था। पैसों के बिना मैं क्या करता? इसलिए मैंने गलत फिल्में साइन करना शुरू कर दिया और वो फ्लॉप हो गईं।”

रोनित रॉय ने दिए इंटरव्यू में कहा आगे कहा, “मैंने शराब पीना शुरू कर दिया और उसके बाद सबकुछ खराब हो गया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। मेरे पास खाना खाने तक के पैसे नहीं होते थे, पर किसी तरह शराब ले लेता था। मुझे नहीं पता कि शराब कहां से आती थी। पर आ जाती थी।”

रोनित रॉय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मेरी हालत देख मेरे एक दोस्त में मुझे बिजनेस शुरू करने का आइडिया दिया। उनसे कहा, तुझे फिल्म नहीं मिल रही है, लेकिन तेरा नाम और चेहरा अभी भी फेमस है। फिर मैंने अपने दोस्त की सिक्योरिटी कंपनी में ट्रेनिंग ली और अपनी कंपनी शुरू की।”

रोनित रॉय ने खुद को संभाला। अपनी कंपनी चलाई। बॉलीवुड छोड़ टीवी की तरफ रुक किया। अभिनेता ने कहा, “लोगों ने लिखा कि ‘मैंने टेलीविजन की तरफ शिफ्ट हो गया’, लेकिन ये शिफ्ट नहीं था, यह मजबूरी थी।” सौभाग्य से, रोनित की किस्मत चमक गई। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘बंदिनी’ जैसे शोज किए और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले टेलीविजन एक्टर बन गए।

Related Articles

Back to top button