सभी देशों पर 10 से 49% तक टैरिफ

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बाहरी देशों से आने वाले सभी सामानों पर कम से कम 10 प्रतिशत का टैक्स लगाएंगे। इस दौरान उन्होंने भारत के पड़ोसी देशों जैसे कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अधिक सख्ती दिखाई। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर लगाए जाने वाले नए टैरिफ इस सप्ताह के अंत से लागू होने वाले हैं। ‘बेसलाइन’ 10 प्रतिशत टैरिफ 5 अप्रैल से ही लागू होंगे। जिन देशों पर अधिक कर लगाए गए हैं उनसे 9 अप्रैल से वसूला जाएगा।

अमेरीकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत, चीन पर 34 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा, वियतनाम पर 46, स्विटजरलैंड पर 31, कंबोडिया पर 49, दक्षिण अफ्रीका पर 30, इंडोनेशिया पर 32, ब्राजील और सिंगापुर पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है।

टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा,‘मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने के लिए एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।’ साथ ही इस आदेश को अमेरिका के लिए “आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा” बताया है। उन्होंने इस अवसर को ‘मुक्ति दिवस’ बताया।

ट्रंप ने कहा, “व्यापार के मामले में मित्र, शत्रु से भी बदतर होते हैं।” मेक्सिको और कनाडा के बारे में ट्रंप ने कहा, “हम बहुत से देशों को सब्सिडी देते हैं और उन्हें आगे बढ़ाते हैं तथा उन्हें व्यापार में बनाए रखते हैं। हम ऐसा क्यों कर रहे हैं?” उन्होंने कहा, “हम अंततः अमेरिकी को पहले स्थान पर रख रहे हैं। व्यापार घाटा अब केवल एक आर्थिक समस्या नहीं है। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है।”

ट्रंप ने एक बोर्ड दिखाया जिसमें अधिकांश देशों पर लगाए गए नए टैरिफ दिखाए गए थे। बोर्ड पर दरें 10% से 49% तक थीं। ट्रंप द्वारा पढ़े गए चार्ट के आधार पर अधिकांश देशों पर अमेरिका द्वारा लगाया जा रहा टैरिफ दर उन देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ की लगभग आधी थी।

Related Articles

Back to top button