
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाने के एलान के बाद अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका के इक्विटी बेंचमार्क में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीते तीन दिनों से अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी थी और ये उम्मीद की जा रही थी कि ट्रंप कम कठोर टैरिफ लगाएंगे, लेकिन जैसे ही टैरिफ का एलान हुआ तो बाजार में गिरावट आ गई।
टैरिफ के एलान के बाद एस एंड पी 500 की निगरानी करने वाला 577 अरब डॉलर का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सामान्य ट्रेडिंग स्तर से 2.5 प्रतिशत नीचे गिर गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने स्थानीय समयनुसार टैरिफ का एलान कर दिया। इस पर पूरी दुनिया की नजरें थीं। ट्रंप ने इसे मुक्ति दिवस करार दिया। एलान के तहत ट्रंप ने सभी निर्यातक देशों पर 10 प्रतिशत का न्यूनतम टैरिफ लगाने और 60 देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का एलान किया। ये अतिरिक्त शुल्क उन देशों पर लगाया गया है, जिनके साथ या तो अमेरिका का व्यापार घाटा है या फिर वे देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं।
ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत सख्त है। प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा कि आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे। वे हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं। आपको समझना होगा कि हमने उनसे वर्षों तक कोई टैक्स नहीं लगाया।
विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ की वजह से आने वाले कई दिनों तक बाजार में गिरावट का दौर रह सकता है। साथ ही आशंका है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में भी आ सकती है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर होगा। ट्रंप भी ऐसा मानते हैं टैरिफ लगाने से मंदी की आशंका है, लेकिन उनका कहना है कि ये असर थोड़े समय के लिए होगा। ये भी आशंका है कि कई देश अमेरिका पर भी टैरिफ बढ़ा सकते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। फिलहाल टैरिफ एलान के बाद डॉलर की कीमतों में भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।
ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। टोक्यो निकेई 225 इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत की कमी देखी गई। हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 2.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,699.52 के अंक पर बंद हुआ। अमेरिका ने अपने सबसे करीबी सहयोगियों में से एक जापान पर 24 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। एक अन्य सहयोगी दक्षिण कोरिया पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया गया है। इसका बेंचमार्क कोस्पी शुरुआत के तुरंत बाद 1.9 प्रतिशत लुढ़क गया है। ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी/एएसएक्स 1.8 प्रतिशत गिरकर 7,793 अंकों पर बंद हुआ।