केजीएमयू : मरीजों से मनमानी वसूली

लखनऊ। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिंब सेंटर और ऑर्थोपेडिक विभाग में दवा के साथ सर्जिकल उपकरणों के नाम पर भी मरीजों से लूट हो रही है। आलम यह है कि दलाल वॉर्ड में दवाओं के अलावा ऑपरेशन थिएटर में सीधे सर्जिकल उपकरण पहुंचा रहे हैं। इसके बाद ओटी के बाहर ही तीमारदारों से मनमाना पैसा वसूला जाता है। ऑपरेशन के बीच में भी किसी चीज की जरूरत पड़ने पर सीधे दलाल ही लेकर आता है। इस गड़बड़ी की जानकारी पर केजीएमयू वीसी ने चार सदस्यीय जांच कमिटी भी बना दी है।

अयोध्या से आए एक मरीज ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बीच-बीच में कई उपकरण मंगवाए गए। हर बार एक आदमी आया और अतिरिक्त पैसा लेकर ओटी में सामान से ले गया। इसका विरोध करने पर डॉक्टर ओटी के भीतर से बाहर आ गए और मरीज को बाहर निकालने की धमकी तक दी।

लिंब सेंटर में सर्जिकल उपकरणों और दवाओं के नाम पर चल रही गड़बड़ी की जांच के लिए केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद ने सर्जरी विभाग के हेड प्रो. केके सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी बनाई है। इसमें एचआरएफ के चेयरमैन प्रो. कुमार शांतनु, डीएमएस प्रो. सुमित रुंगटा और वीसी ऑफिस के सीएमएसएसओ आलोक कुमार भी शामिल हैं। कमिटी के सदस्यों के मुताबिक, जांच के लिए लिंब सेंटर और आर्थोपेडिक विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। इसके साथ ऑपरेशन थिएटर और एचआरएफ के दस्तावेज का भी मिलान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button