आज वैष्णव जन एकादशी का कर रहे व्रत

हर साल चैत्र माह की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाता है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है। इस शुभ मौके पर भगवान श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। एकादशी का व्रत करने से मनचाहा वरदान मिलता है। पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से जातक को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। पापमोचनी एकादशी का व्रत करते ने जाने-अंजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है। 

बता दें कि 26 मार्च 2025 को वैष्णवजन पापमोचनी एकादशी का व्रत कर रहे हैं। पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से जातक के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। 25 मार्च को गृहस्थ द्वारा यह व्रत किया गया था। क्योंकि इस बार तिथि की गणना के कारण दो दिन एकादशी का व्रत किया जा रहा है। ऐसे में पहले दिन सामान्य जन एकादशी का व्रत करते हैं, तो वहीं दूसरे दिन यानी की आज वैष्णव जन एकादशी का व्रत कर रहे हैं। 26 मार्च को सन्यासी और मोक्ष की कामना करने वाले साधक ही व्रत रखते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से बुरे कर्मों का अंत होता है। वहीं जो जातक अपने जीवन में सुख-शांति पाना चाहते हैं। उनको एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए। वहीं भगवान श्रीहरि विष्णु की कृपा पाने के लिए जातक को इस दिन भक्ति और दान-पुण्य करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button