अक्षय की अपकमिंग फिल्म कणप्पा की चर्चा

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘कणप्पा’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। तेलुगू एक्टर विष्णु मांचु और प्रभास के अलावा फिल्म में रघु बाबू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रघु बाबू ने कुछ ऐसा कह दिया जो उनके फैंस को निराश कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रघु ने कहा कि अगर किसी ने भी इस फिल्म को ट्रोल करने की कोशिश की तो उसे महादेव का श्राप लगेगा।

रघु बाबू ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा, “अगर किसी ने ‘कणप्पा’ को ट्रोल किया, तो उसे भगवान शिव के श्राप का प्रकोप भुगतना पड़ेगा।” सोशल मीडिया पर लोगों को रघु का यह बयान गले नहीं उतरा और किसी ने जहां हंसकर इस बात को आया-गया कर दिया तो किसी ने कहा- मार्केटिंग का बहुत ही अजीब तरीका है यह।अक्षय इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, हालांकि उनका किरदार अभी ऑफिशियली रिवील नहीं किया गया है।

फिल्म में मुख्य भूमिका मांचू विष्णु निभा रहे हैं, जो कणप्पा नाम के एक भक्त की कहानी पर आधारित है। फिल्म में प्रभास और मोहनलाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे, जिससे यह एक मेगा-स्टार कास्ट वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं, जो पौराणिक और ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Listen to Bloomberg Radio internet radio online for free on radio. Cores are often drilled in areas such as Antarctica and central Greenland where the temperature is almost never warm enough to cause melting, but the summer sun can still alter the snow.

Related Articles

Back to top button