दिल्ली ने लखनऊ को हराया

व‍िशाखापत्तनम। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच में क्रिकेट का रोमांच चरम पर दिखा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुंह से जीत जबड़े से छीन ली। विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। उन्होंने आख‍िरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच पलटकर रख दिया और दिल्ली की टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

एक समय दिल्ली की टीम ने 65 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम लड़खड़ाती रही और 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर छठा विकेट गंवा दिया था. तब टीम का स्कोर 113 रन था। यहां से दिल्ली की हार दिखाई दे रही थी।

इसके बाद विपराज निगम गेमचेंजर बनकर उभरे। उन्होंने 8वें नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल डाली। इसके साथ ही आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 55 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। विपराज के आउट होने के बाद आशुतोष ने मोर्चा संभाला और मैच फिनिश किया। आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच जिताया। उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली। अपनी पारी में आशुतोष ने 5 छक्के और 5 चौके जमाए।

व‍िपराज के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम एक बार हारती दिख रही थी, 18 ओवर (3 ओवर्स) में 39 रन चाहिए थे। व‍िकेट पर दिल्ली के म‍िचेल स्टार्क और आशुतोष थे. 18वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क आउट हुए। इसके बाद कुलदीप आए उन्होंने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर आशुतोष को स्ट्राइक दी। इसके बाद आशुतोष ने तीन गेंदों पर 16 रन जड़ दिए।

अब आख‍िरी 2 ओवर्स में दिल्ली को 22 रन चाहिए थे। प्र‍िंस यादव के 19वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने चौका जड़ा, फिर अगली गेंद खाली गई। तीसरी गेंद पर कुलदीप रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर आशुतोष ने 2 रन बना द‍िए। फ‍िर अंत‍िम दो गेंदों पर आशुतोष ने छक्का और चौका जड़ दिया।

यहां से आख‍िरी ओवर में यानी 20वें ओवर में दिल्ली को 6 गेंदों पर 6 ही रन चाहिए थे। शाहबाज अहमद की पहली बॉल पर मोहित शर्मा ने डक खेलने के बाद अगली गेंद पर सिंगल ल‍िया। तीसरी गेंद पर आशुतोष ने छक्का जड़ दिया। 210 रन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है और यह पहली बार है जब एलएसजी के खिलाफ 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले तीन एच2एच जीते लेकिन फिर दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले तीन जीते।

Ingredients A common mix for ground five-spice powder center is clockwise from top left cinnamon, fennel seeds, star anise, Sichuan peppercorn and cloves While there are many variants, a common mix is. The 3D action-adventure-romantic drama "Pompeii", which is set for international release Feb 21, will hit the Indian screens on the same day.

Related Articles

Back to top button