
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोलकाता ने 18वें सीजन से पहले रहाणे को अपना कप्तान भी नियुक्त कर लिया। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है।
2008 से अजिंक्य रहाणे ने अब तक 185 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4642 रन बनाए हैं। रहाणे पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे और 2024 में भी उनकी वही टीम थी। केकेआर की कप्तानी अभी भी श्रेयस अय्यर के पास है। रहाणे के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में 2 शतक और 30 फिफ्टी हैं।