इन्वेस्ट यूपी के सीईओ बने प्रथमेश कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त तेवर में दिख रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी किसी भी अधिकारी को बख्शने वाले नहीं है। ये संदेश मुख्यमंत्री ने आईएएस अभिषेक प्रकाश पर कार्रवाई करके दे दिया है। इन्वेस्ट यूपी के सीईओ आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। अब उनकी जगह आईएएस प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का प्रभार सौंप दिया गया है। प्रथमेश कुमार मौजूदा समय में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

दरअसल प्रथमेश कुमार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है। प्रथमेश एलडीए वीसी के साथ ही इन्वेस्ट यूपी में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें शासन की ओर से इन्वेस्ट यूपी के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।

4 अगस्त 1992 में जन्मे प्रथमेश कुमार चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक किया हुआ है। प्रथमेश कुमार ने आगरा, गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ समेत कई जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है। उन्हें 13 जुलाई 2024 को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया था। वो साल 2021 से एसीओ इन्वेस्ट यूपी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

2006 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। वो मौजूदा समय में इन्वेस्ट यूपी में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन हाल ही में सोलर इंडस्ट्री लगाने वाले उद्यमी से कमीशन मांगने के आरोप में निकांत जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि जैन ने उद्यमी से 5 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। जिसको उद्यमी ने मना कर दिया था।

वहीं इस मामले में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ और सीनियर आईएएस अभिषेक प्रकाश पर बड़ी कार्रवाई कर दी गई है। 2006 बैच के आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में उद्यमी ने उच्च स्तर पर शिकायत की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button