रेखा को लेकर रंजीत ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई। रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से थीं और यही वजह है कि हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। अब रेखा को लेकर इंडियन सिनेमा का पॉपुलर विलेन रंजीत ने कुछ बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने रेखा को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन फिर उन्होंने एक्ट्रेस से साइनिंग अमाउंट वापस मांगा।

रंजीत ने बताया कि एक समय ऐसा था जब वह परेशान हो गए थे उन रोल को लेकर जो उन्हें ऑफर किए जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक दशक तक फिल्में साइन नहीं की। मैं परेशान हो गया था इसलिए मैंने अपनी फिल्में बनाने का सोचा। मैं एक्टर्स को पैसे देते थे उनके काम के बाद, लेकिन कुछ मुझसे नहीं लेते थे जो हमारे बीच बॉन्ड होता था उस वजह से। वैसे ही मैंने एक बार रेखा को बोला कि आप मेरी दोस्त हो, लेकिन मैं आपको एक फिल्म में लेना चाहता हूं। आप मुझे एक अमाउंट बता दो और मैं आपको पैसे दे दूंगा और उन्होंने बताया। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि किसी और ने जिन्होंने उन्हें अपनी किसी फिल्म में साइन किया होगा वह उन्हें 5 लाख दे रहे हैं और ये अमाउंट उससे कम था जो उन्होंने मुझे बताया था।’

रंजीत ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन होती है जो उनसे मिलने चाहते हैं। मैंने जब उन्हें स्टोरी बताई, मेरी पूरी टीम बाहर इंतजार कर रही थी क्योंकि रेखा ने सबको नहीं आने दिया था। मैंने रेखा को बोला भी लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर ही इंतजार करने हो। सिर्फ फरजाना (रेखा की मैनेजर) ही सबके मैनेज रेखा तक पहुंचाती थी। वह किसी से नहीं मिलती थीं।’

रंजीत ने बताया कि दिक्कतें तब शुरू हुई जब रेखा ने शाम में शूट करने से मना कर दिया। वह बोले, ‘रेखा कोई फिल्म कर रही थी तो उन्होंने कहा कि वह नाइट शूट नहीं करेंगी। मैंने फिर गुस्से में कहा कि मैं यह फिल्म मेरे लिए बना रहा हूं आपके लिए नहीं। मुझे एहसास हो गया था कि वह मुझे बाकी प्रोड्यूसर्स की तरह ही ट्रीट करने वाली हैं तो ये मौका आता उससे पहले मैंने प्यार से उनसे अपना साइनिंग अमाउंट वापस मांगा। मैंने कहा रेखा प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर दो। मैं यह फिल्म आपके साथ नहीं कर सकता। वो सब एक फ्रेंडली तरीके से हुआ।’

रंजीत ने आखिर में कहा, ‘वजह यही थी कि उनका अमिताभ बच्चन के साथ उस समय सही बॉन्ड नहीं था हालांकि बाद में दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वह मुंबई में ही रहना चाहती थीं। लेकिन मैं फार्म में शूट करना चाहता था जो बॉम्बे से बाहर था। वह शाम को घर वापस जाना चाहती थीं, लेकिन मेरे जो गाने थे उनकी शूटिंग शाम में ही होनी थी। उनकी कोरियोग्राफर के साथ भी दिक्कत थी। वह उनके साथ कम्फर्टेबल नहीं थीं। उनके काफी नखरे थे।’

Related Articles

Back to top button