
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में फिल्म का नया होली सॉन्ग ‘बम बम भोले’ रिलीज हुआ है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सिकंदर’ के इस नए गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म के टीजर ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि फिल्म के होली सॉन्ग में न सिर्फ जश्न दिखाया गया है बल्कि मूवी की इमोशनल कहानी की एक झलक भी देखने को मिली है।
फैंस ‘सिकंदर’ के इस नए गाने को देखकर फिल्म की कहानी को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने के रिलीज होने के बाद ही फिल्म का दमदार क्लाइमैक्स भी रिवील हो चुका है। लोगों को अब फिल्म की कहानी पता चल चुकी है। सिकंदर’ के नए होली सॉन्ग में सलमान खान लाल कपड़ों में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि गाने में उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ये साफ पता चल रहा है कि फिल्म में कोई बड़ा इमोशनल ट्विस्ट आने वाला है। वहीं इस गाने में रश्मिका मंदाना भी काफी रहस्यमयी नजर आ रही हैं।
फैंस को शक होने लगा है कि फिल्म में रश्मिका मंदाना की मौत हो सकती है। इसके अलावा मूवी में काजल अग्रवाल एक अहम किरदार में नजर आना वाली हैं। गाने में भी काजल अग्रवाल की अचानक एंट्री को दिखाया गया है जिससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो फिल्म की कहानी एक दर्दनाक लव स्टोरी हो सकती है।