सौमित्र नगर में शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन

लखनऊ। मोहनलालगंज में आवास विकास परिषद में नई आवासीय योजना सौमित्र नगर में रजिस्‍ट्रेशन इसी महीने शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेरा में पंजीकरण करया जाएगा। शुक्रवार को हुई आवास विकास की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। बैठक में वृंदावन योजना में कैलाश एन्‍क्‍लेव के अधूरे पड़े 352 फ्लैटों का काम पूरा कराने के लिए करीब आठ करोड़ रुपये खर्च के लिए भी मंजूरी मिली है। इससे इस योजना में फंसी करीब 165 करोड़ रुपये की रकम निकल आएगी।

आवास आयुक्‍त बलकार सिंह ने बताया कि सौमित्र नगर लैंड पूलिंग पर आने वाले यूपी की पहली योजना है। 560 एकड़ की इस योजना में रेरा में पंजीकरण के लिए अभी 200 एकड़ का ही लेआउट जमा किया जाएगा। योजना में आठ सेक्‍टर होंगे। इस योजना का पहला फेज 250 एकड़ का है। पहले फेज में 200 एकड़ पर ही पंजीकरण होंगे। 50 एकड़ के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। पहले फेज में 2 हजार प्‍लॉट काटे जाएंगे। इसका मूल्‍य 22 से 23 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर होगा।

मोहनलालगंज में एक अन्‍य मोहान रोड परियोजना पर भी काम चल रहा है। इसका नाम अनंत नगर रखा गया है। इसमें कुल आठ खंड होंगे और करीब चार हजार आवासीय प्‍लॉट काटे जाएंगे। अनंतनगर योजना में हर खंड में सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे। प्‍यारेपुर और कलियाखेड़ा गांव में चार-चार खंड बनाए गए हैं। यहां सड़क, ड्रेनेज और सीवर का काम चल रहा है।

With her father still missing, Nancy calls to ask for help from the police.

Related Articles

Back to top button