सिकंदर का धमाकेदार होली सॉन्‍ग

मुंबई। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्‍म ‘सिकंदर’ का दूसरा धमाकेदार गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है। एक दिन पहले सोमवार को इस होली सॉन्‍ग का टीजर रिलीज हुआ था और अब जब यह गाना रिलीज हुआ है, तो होली की मस्‍ती में हर कोई झूम रहा है। ‘सिकंदर’ के इस गाने ने 14 मार्च से पहले ही रंगों के त्‍योहार का मूड सेट कर दिया है। रंग-बिरंगे उड़ते गुलाल के बीच सलमान और रश्मिका के एनर्जेटिक डांस मूव्स और दमदार केमिस्ट्री फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है।

‘बम बम भोले’ में झूमने को मजबूर कर देने वाला म्यूजिक ही नहीं, बल्कि रैप भी है। भाईजान के फैंस इस कंपोजिशन के कायल हो रहे हैं। कॉमेंट्स की बाढ़ के बीच, लोग यही कह रहे हैं कि इस बार होली पर वह यही गाना बजाकर रंग और गुलाल उड़ाने वाले हैं। दिलचस्‍प है कि रिलीज के महज 15 मिनट में इस गाने को यूट्यूब पर 1.24 लाख से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं।

गाने पर फैंस के मजेदार रिएक्‍शन आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘परफेक्‍ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्‍ग।’ एक अन्‍य ने लिखा है, ‘प्रीतम+शान+समीर अनजान= बूम, धमाकेदार।’ एक तीसरे फैन ने लिखा, ‘यह होली का मास्‍टरपीस है। शान की आवाज का जादू, सलमान भाई का स्‍वैग, इस बार तो यही गाना बजेगा।’

ईद पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म है। इससे पहले फिल्‍म के टीजर और पहले गाने ‘जोहरा जबीं’ को भी बंपर रेस्‍पॉन्‍स मिला है। जहां तक इस होली सॉन्‍ग के बोल की बात है तो लाल रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस में सलमान खान पूरे स्‍वैग के साथ नाचते हुए गा रहे हैं- डालो नवाबी रंग डालो, डालो गुलाबी रंग डालो… डालो तूफानी रंग डालो, डालो नूरानी रंग डालो… छन छन करती छैल छबीली, दुनिया लगती रंग रंगीली रे, काली दिखती मुझको पीली, थोड़ी सी जो पीली पीली रे… हो बम बम भोले शंभू, उड़ा भेजे का तंबू, कहीं ना गिर जाऊं, संभालो मुझे बंधू।

खास बात यह है कि ‘बम बम भाले’ गाने में ‘सिकंदर’ की दूसरी कास्‍ट भी नजर आ रही हैं। इसमें जहां सलमान के साथ रश्मिका मंदाना थ‍िरक रही हैं, वहीं हमें काजल अग्रवाल और शरमन जोशी की भी झलक देखने को मिलती है। इस गाने में प्रीतम का जबरदस्त म्यूजिक है, जिसे शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने अपनी दिलकश और एनर्जेटिक आवाज से सजाया है।

बम बम भोले’ गाने में रैप का तड़का लगाने का काम शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने किया है। इसके साथ ही ‘द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट’ के किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैसल अंसारी ने एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस दी है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, यह कंफर्म है कि फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्‍म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।

In the morning, you will see the green parrots, scarlet macaws, hummingbirds and capuchin monkeys.

Related Articles

Back to top button