
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर का कुछ अता-पता नहीं हैं। मगर इसका टीजर और गाने तहलका मचा रहे हैं, जिससे लोग मूवी की कमाई का अनुमान पहले से ली लगा बैठे हैं। होली के मौके पर इस मूवी का नया सॉन्ग 11 मार्च को आउट होगा, लेकिन उसकी झलक पहले ही फैंस को दिखा दी गई है, जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।
एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड मूवी ‘सिकंदर’ के दूसरे गाने ‘बम बम भोले’ की शुरुआत जबरदस्त रैप से होती है, जो एक अलग ही जोश भर देता है। रंगों से भरे धमाकेदार सीन और एनर्जी से लबरेज बीट्स इस गाने को होली का परफेक्ट एंथम बना रहे हैं। टीजर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है, अब सबको इसके फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार है। इसमें शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा रैप शामिल है। खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे।
गाने में सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं। हर मूव में उनका दबंग अंदाज झलकता है, जो इस होली ट्रैक को और भी यादगार बना देता है। इसे प्रीतम ने कंपोज किया है। साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। सलमान ने इसे शेयर करते हुए बताया है कि पूरा सॉन्ग 11 मार्च को दोपहर 1:11 बजे रिलीज किया जाएगा।
सलमान खान की मूवी का पहले गाना ‘जोहरा जबीं’ आया था, जिसने लोगों को दीवाना बना दिया था। उसमें रश्मिका मंदाना के साथ वह नजर आ रहे थे और मूवी का वह लव सॉन्ग था, जिसमें सबकी नजर एक्टर के कुर्ते पर टिकी थी। लोगों ने ईद पर वैसा ही पठानी कुर्ता पहनने का वादा किया था। फिल्म कब रिलीज होगी, ये अभी तय नहीं। बस कहा जा रहा है कि ईद पर आएगी। मगर तारीख तय नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि होली के बाद ट्रेलर जारी किया जाएगा और रिलीज डेट बताई जाएगी।