मस्क की दौलत में अब तक हुई 96 अरब डॉलर की कमी

वाशिंगटन। दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क के नेटवर्थ के लिए साल 2025 बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 96.5 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है। यह रकम नेपाल, यमन, उत्तर कोरिया, म्यांमार जैसे देशों की जीडीपी से भी अधिक है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद जितनी तेजी से एलन मस्क की दौलत उछली, उतनी तेजी से गिर रही है। एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ 336 अरब डॉलर है। टेस्ला के शेयरों में आए गिरावट की वजह से उन्हें 9.10 अरब डॉलर का झटका लगा और इस झटके के साथ ही साल 2025 में मस्क 96.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।

मस्क के पास टेस्ला की लगभग 13% हिस्सेदारी है और उनके पास 2018 के कंपेंसेशन पैकेज से 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शन भी हैं। पिछले 5 दिन में टेस्ला का शेयर 10 फीसद से अधिक टूटा है और एक महीने में 30 पर्सेंट से अधिक लुढ़क चुका है। इस अवधि में मस्क 433 से 336 अरब डॉलर पर आ गए हैं। मस्क स्पेसएक्स के भी मालिक हैं, जो एक प्राइवेट रॉकेट कंपनी है। स्पेसएक्स का मूल्य दिसंबर 2024 में लगभग $350 बिलियन आंका गया है। मस्क के पास इस कंपनी की लगभग 42% हिस्सेदारी है, जो एक ट्रस्ट के माध्यम से है। इसमें 5% की प्राइवेट कंपनी डिस्काउंट लगाया गया है।

Navy fields nine expeditionary strike groups and ten carrier strike groups, in addition to surface action groups. Run the irrigation hose from the tap to the lid of the barrel.

Related Articles

Back to top button