टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं : बिपाशा बसू

मुंबई। सिंगर मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में बिपाशा बसू और उनके पति करण सिंह ग्रोवर संग काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि बिपाशा बसू ने सेट पर बहुत ड्रामे किए थे। उन्होंने कहा था कि बिपाशा की वजह से सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में भी काफी देरी हुई थी। साल 2020 में बिपाशा बसू की सीरीज डेंजरस रिलीज हुई थी जिसे मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था। अब बिपाशा बसू ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉक्सिक लोगों से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। बिपाशा ने किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन लोगों का मानना है कि बिपाशा ने ये पोस्ट मीका सिंह के लिए किया है।

बिपाशा बसू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि टॉक्सिक लोग बवाल करते हैं, दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते के साथ बिपाशा ने लिखा- “टॉक्सिसिटी और निगेटिवीटी से दूर रहो। भगवान सबका भला करे, दुर्गा दुर्गा!”

बिपाशा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन लोगों का मानना है कि बिपाशा ने ये पोस्ट मीका सिंह के लिए किया है। बता दें, मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सीरीज का बजट 4 करोड़ था, लेकिन बिपाशा की वजह से फिल्म का बजट 14 करोड़ हो गया था। मीका का बिपाशा के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं था।

मीका ने कहा था कि बिपाशा को फिल्म में एक और एक्ट्रेस के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन बिपाशा ने अचानक फिल्म में कई शर्तें रख दीं। मिका के अनुसार, बिपाशा ने कई सीन करने से मना कर दिया। वहीं, पोस्ट प्रोडक्शन में बिपाशा और उनके पति करण ने हेल्थ का बहाना बनाकर कई बार देरी की।

Related Articles

Back to top button