
हमारे दिमाग में बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम सुनते ही आज से ठीक 6 साल पहले भारतीय सेना की शौर्य गाथा की याद आ जाती है। तब जांबाज भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर आधी रात को लड़ाकू विमानों से ताबड़तोड़ हमले किए। बालाकोट में मौजूद कई आतंकियों के अड्डे वायुसेना के इस हमले में तबाह किए गए। कबालाकोट एयर स्ट्राइक करने का फैसला रातों-रात नहीं किया गया था, बल्कि इसकी स्क्रिप्ट उस दिन ही लिख दी गई थी जब देश में पुलवामा हमला हुआ था।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने 14 फरवरी 2019 को भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। दोपहर के करीब 3 बजे थे और श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सीआरपीएफ के जवानों को लेकर कुछ बसों का काफिला गुजर रहा था। काफिला जैसे ही हाईवे पर आया तभी एक आत्मघाती आतंकी ने विस्फोटों से लदे वाहन के साथ एक बस में टक्कर मार दी और बस के चीथड़े उड़ गए, जिससे हमारे 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद ही सेना ने पाक से बदला लेने के लिए बालाकोट एयर स्ट्राइक की गई।
आतंकियों द्वारा पुलवामा में किए गए हमले के सिर्फ 3 घंटे के बाद ही बदला लेने की पूरी स्किप्ट तैयार हो गई थी। अब 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को तड़के जब अंधेरा छंटा भी नहीं था, वायुसेना के ग्वालियर एयरबेस से मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने इजराइली बमों के साथ उड़ान भरी।
भोर में करीब 3 बजे 12 मिराज विमानों ने पाक के रडार सिस्टम को चकमा देते एंट्री की और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 200 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन बंदर’ रखा गया था। आतंकियों के ठिकानों का सफाया करते ही पाक के एफ 16 विमान एक्टिव हो गए, लेकिन तब तक भारतीय सेना के विमान अपना काम कर वापिस लौट आए थे।
हमले के बाद एक साक्षात्कार में एयर मार्शल हरि कुमार ने बताया था कि पुलवामा हमले के 3 घंटे बाद ही बदला लेने की योजना बन गई थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के बालाकोट में 200 आतंकियों के फोन एक्टिव पाए गए थे, जिसके बाद पूरी प्लानिंग से उनको निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गई। इस स्ट्राइक में कई बड़े आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली थी, जो फिदायीन हमलों के लिए आतंकी तैयार कर रहे थे।
पाकिस्तान के घर में घुसकर हुई यह एयर स्ट्राइक उनके मुंह पर तमाचे जैसा था। पाक के सारे रडार सिस्टम को चकमा देकर हमला करना कोई छोटी बात नहीं थी, लेकिन भारतीय सेना ने अपना बदला पूरा करने के लिए सारी चुनौतियों से पार पाया। एयर स्ट्राइक के बाद पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने खुद ट्वीट कर माना की भारत ने नियंत्रण सीमा को पार किया और वापिस चले गए। हालांकि, इसके बाद पाक नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना ने खाली जगहों पर हमला किया, लेकिन पाक को तमाचा लग चुका था।