केजीएमयू में निकली भर्तियाँ

लखनऊ। केजीएमयू में 17 श्रेणियों के पदों पर नियुक्ति के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फॉर्म की डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में टेक्निकल अफसर, रिसेप्शनिस्ट समेत 17 श्रेणियों के पदों पर नियुक्ति के लिए अब 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। केजीएमयू प्रशासन ने वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक बार फिर एक्टिवेट कर दिया है। यह दूसरा मौका है जब आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। इससे पहले 7 दिसंबर को आवेदन की तारीख बढ़ाई गई थी। दूसरी बार तारीख बढ़ने से सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाए थे, वे फटाफट ऑफशियल वेबसाइट www.kgmu.org पर अप्लाई कर सकते हैं।

पद का नाम- टेक्निकल अफसर04, टेक्निशन रेडियॉलजी49, टेक्निशन रेडियोथेरेपी20, टेक्निकल अफसर ऑप्थेल्मोलॉजी04, टेक्निकल अफसर ईएनटी04, मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट लैब29, जूनियर टेक्निकल लैब टेक्नॉलजिस्ट लैब07, ओटी असिस्टेंट65, टेक्नीशन न्यूक्लियर मेडिसिन04, टेक्नीशन ग्रेड 2 डेंटल04, टेक्नीशन डायलिसिस36, मेडिकल सोशल सर्विस अफसर ग्रेड 223, रिसेप्शनिस्ट23, फर्मासिस्ट ग्रेड 238, लाइब्रेरियन ग्रेड 204, असिस्टेंट सिक्यॉरिटी अफसर11, कंप्यूटर प्रोग्रामर07।

केजीएमयू  सरकारी नौकरी में इन पदों के लिए सबसे पहले पिछले साल 21 नवंबर को आवेदन खोले गए थे। इसके बाद 7 दिसंबर को आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई थी। आवेदक भर्ती परीक्षा का इंतजार ही कर रहे थे कि एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button