बीजेपी विधायक लवली बने प्रोटेम स्पीकर

नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार का गठन होने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सोमवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी। उससे पहले उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सीएम की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को राजनिवास पर शपथ दिलाएंगे। स्पीकर का चुनाव होने से पहले लवली ही विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे और सभी नव-निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। दोपहर में स्पीकर का चुनाव होगा।

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज एक नया अध्याय लिखने का मौका है। दिल्ली को दोबारा से विकसित दिल्ली बनाया जाए। दिल्ली को सुंदर बनाया जाए। दिल्ली से जैसे आपदा (AAP) को निकला है अब दिल्ली से गंदगी को निकालना है…साफ यमुना करना है ये नया इतिहास आज के दिन लिखा जाएगा।

विधानसभा का यह सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। मंगलवार को एलजी का अभिभाषण होगा और उसके बाद सीएजी की पेंडिंग रिपोर्ट्स सदन में पेश करके उन पर चर्चा शुरू की जाएगी। बुधवार को शिवरात्रि की छुट्टी रहेगी और उसके बाद गुरुवार को एलजी के अभिभाषण और सीएजी रिपोर्ट्स पर चर्चा संपन्न होगी।

Related Articles

Back to top button