
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिट होने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसकी वजह मोहम्मद सिराज को शामिल करने की बात हो रही थी। भारत के लिए पिछले कई सालों से कमाल की बॉलिंग कर रहे सिराज को चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में चुने गए। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में खेलने का भी मौका मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित हो रहे थे। दूसरे और तीसरे स्पेल में वापसी करके वह सफलता हासिल कर रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में हर्षित को पहले ही ओवर में विकेट मिल गया। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया। शांतो ने गेंद को ड्राइव किया और शॉर्टिस कवर पॉइंट पर विराट कोहली ने गेंद को लपक लिया।
हर्षित राणा को हेड कोच गौतम गंभीर का चहेता भी माना जाता है। आईपीएल 2024 में हर्षित केकेआर का हिस्सा थे। गंभीर उस टीम के मेंटॉर थे। आईपीएल के बाद हर्षित की टीम इंडिया में एंट्री हुई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया और सिराज को ड्रॉप करके उन्हें वनडे खेलने का भी मौका मिल गया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित ने 3 मैच में 6 विकेट लिए थे।
बांग्लादेश के बैटिंग पावरप्ले यानी शुरुआत 10 ओवर में ही 5 विकेट गिर गए। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार को आउट किया। उनका खाता नहीं खुला। शांटो भी कोई रन नहीं बना पाए। मेहदी हसन मिराज 5 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो गेंद पर तंजीन हसन (25) और मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट कर दिया। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 39 रन था।