मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ली शपथ

नई दिल्ली। मंच पर मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा, खुद प्रधानमंत्री की मौजूदगी और समर्थकों से भरा-पूरा मैदान। दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान भगवामय हो गया। भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे बरबस हवा में तैरते रहे। इस बीच राष्ट्रगान हुआ तो जनसैलाब में अप्रतीम अनुशासन देखा गया। फिर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना माइक पर आए और शुरू हो गया, शपथ ग्रहण का सिलसिला। परंपरा के अनुसार सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रेखा गुप्ता ने माइक संभाला। फिर एक के बाद मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ थी।

दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कितने ऑप्टिक्स हो सकते हैं, उनसब पर विचार कर बीजेपी ने चौतरफा संदेश देने में कोई कोताही नहीं की। मंच पर बीजेपी और एनडीए के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों से बीजेपी के मुख्यमंत्री मंच पर दिखे तो आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण की मौजदूगी भी खास रही।

Related Articles

Back to top button