
कराची। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार 19 फरवरी से हो रही है। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम से है। ये मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मैच के साथ हो रही है, ऐसे में इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी। ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच कैसी है।
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इस मैच में बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है। इस मैदान पर खेले गए 78 वनडे मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 36 बार जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 39 बार जीती है। दूसरी पारी में इस विकेट पर स्पिनर्स को कुछ पकड़ मिल सकती है। एशिया कप 2008 में भारत बनाम हांगकांग मैच में इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर आया था जब टीम इंडिया ने 374 रन बनाए थे।
कराची में दिन के कुछ समय के लिए बादल छाए रहने के साथ धूप रहने का अनुमान है लेकिन मौसम खेल के लिए अनुकूल रहेगा। 54% ह्यूमिडिटी के साथ 10% बारिश होने की उम्मीद है। हवा 21 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा।