
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरूकर दी है। इस भर्ती के जरिए 382 पदों पर ग्रेजुएट्स और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। ऐसे में आप इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं भर्ती के लिए 24 जनवरी 2025 से आवेदन शुरू हो गए। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 है। ट्रेड अप्रेंटिस- 113, टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 206, ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस- 63 पर निकली हैं भर्तिया।
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। आवेदनकर्ता के आयु की गणना 31 जनवरी 2025 से मानी जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और क्वालिफिकेशन योग्यता जरूर चेक करें। इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनकी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने की होगी।
वहीं उच्च व्यावसायिक योग्यता रखने वाले आवेदनकर्ता जैसे कि बी.ई/बी.टेक, एमबीए या समकक्ष या सीए/एमसीए/आईसीडब्ल्यूए, एलएलबी या ऐसी कोई समकक्ष योग्यता या उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार और प्रशिक्षुता प्रशिक्षण में शामिल होने वाले या फिर इससे पहले इसको पूरा करने वाले आवेदक इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, अंडमान और निकोबार, मिजोरम, मणिपुर, मेघालयऔर अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाएगी।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं। फिर होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।अब आपके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। वहीं भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।