प्रधानमंत्री 24 फरवरी को जाएँगे असम

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी से असम के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 8,000 कलाकारों द्वारा रिकॉर्ड बनाने वाले झुमुर नृत्य प्रदर्शन को देखने के लिए शाम पांच बजे यहां पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) अगले दिन ‘एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे। शर्मा ने कहा कि वह हाल ही में प्रधानमंत्री की राज्य यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे और साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें निवेश शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।

दो दिवसीय ‘एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन’ का दूसरा संस्करण 25 फरवरी से यहां आयोजित किया जाएगा ताकि साझेदारी व सहयोग को मजबूत किया जा सके और साथ ही व्यापार के विस्तार व नए निवेश को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में उपलब्ध असंख्य संभावनाओं के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त की जा सके।

असम में 24 फरवरी को 8,000 कलाकार झुमुर नृत्य की प्रस्तुति देकर रिकार्ड तोड़ने का प्रयास करने जा रहे हैं जबकि पिछले वर्ष 11,298 प्रतिभागियों ने ‘एक ही स्थान पर सबसे बड़ा बिहू नृत्य’ कर गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया था।

Related Articles

Back to top button