नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक 46.55% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 52.73% मतदान नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुआ। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है।
वोटिंग के दौरान AAP के 2 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिनेश मोहनिया के खिलाफ एक महिला ने फ्लाइंग किस देने का केस दर्ज कराया। ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीलमपुर में बुर्के में महिलाओं से फर्जी मतदान करवाया जा रहा है। इस दौरान आप और भाजपा समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे हंगामा होने लगा। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने माना कि किसी और के नाम पर दूसरे लोग वोट डाल गए। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जांच में कहा कि नाम एक जैसे होने की वजह से कंफ्यूजन हुआ।
जंगपुरा सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग नकदी बांट रहे हैं और बूथों के पास चार टेबल लगाकर बैठे हैं। शिकायत मिलने पर पहुंचे DCP साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया- वहां चार टेबलें लगी थीं, जिनमें से तीन टेबल अलग-अलग उम्मीदवारों की थीं। दो अलग-अलग पार्टियों के और एक निर्दलीय उम्मीदवार की टेबल लगी थीं। चारों टेबल पास-पास थीं, इसलिए यह भ्रम पैदा हुआ कि चारों शायद बीजेपी की थीं।