
एनटीए हर साल एक कॉमन टेस्ट करवाती हैं ताकि मेहनत करने वालें बच्चो को मौका मिल सके। जो कैंडिडेट्स पोस्टग्रेजुएट कोर्स एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हालिए में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है।
फिलहाल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर exams.nta.ac.in/ CUET-PG पर जाकर 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अब कैंडिडेट्स 9 फरवरी तक फीस भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच करेक्शन विंडो खोली जाएगी।
सबसे पहले, आपको CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो cuet.nta.nic.in है। होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। फिर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी है। रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें। एप्लिकेशन फॉर्म फिल करने बाद फीस का भुगतान करें। सब्मिट पर क्लिक करें और पेड डाउनलोड कर लें। इसकी हार्ड कॉपी अपने पास जरुर रखें।
CUET PG 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा डेढ़ घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 75 प्रश्नों के लिए आयोजित की जाएगी।