भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज ६ फरवरी से

दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। यह सीरीज इंग्लैंड टीम के भारत दौरे का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी। भारत के लिए यह सीरीज आगामी विश्व कप के लिए अहम तैयारी हो सकती है। इंग्लैंड की टीम भी मजबूत है, खासकर उनकी बल्लेबाजी और ऑलराउंडर टीम में हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम किया। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी और टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में काफी कुछ बदल जाता है और इंग्लैंड भी वापसी की पूरी कोशिश करेगा।

Related Articles

Back to top button