विपक्ष हमेशा सनातन के खिलाफ बोलता है : ब्रजेश पाठक

लखनऊ। महाकुंभ में गीता प्रेस कैंप में रविवार को आग की घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा सनातन के खिलाफ बोलता है। वह सनातन को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। अग्निशमन विभाग ने बहुत बढ़िया काम किया है। पुलिस,​ अग्निशमन एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की सतर्क टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पर लिया था। 

उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की पूरी तैयारी है। चुनाव प्रचार में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल के भाजपा की तरफ से हमला कराये जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के सामने पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है। इसलिए अरविंद केजरीवाल अब ऐसे उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार की सुरक्षा के इंतजाम के दावों पर सवाल उठाये थे। उन्होंने सरकार पर महाकुंभ को एक इवेंट बनाने और आधी—अधूरी तैयारियों के साथ शुरू करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की बंदरबांट कर श्रद्धालुओं की जान खतरे में डाल दी गई। टेंटों में लगी आग को प्रशासनिक असफलता करार दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग घटना पर सरकार जरूरी कदम उठाए। इस घटना का संज्ञान लेने के साथ आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।  महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित मोरी मार्ग पर गीता प्रेस के शिविर में छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते गैस रिसाव के कारण आग लग गई थी। थोड़ी ही देर में आग के विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में करीब 200 टेंट आ गए।

Related Articles

Back to top button