राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में निकली भर्ती

नई दिल्ली। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया सेक्शन ऑफिसर और प्रोग्रामर समेत 46 पदों पर होगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rgnau.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 है। वहीं भर्ती का एडवर्टाइजमेंट बीते 18 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। क्वालिफिकेशन : प्रोग्रामर – साइंस स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट्स की डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बैचलर्स। पे लेवल 7 के अनुसार (44,900- 1,42 400)

फीस : जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपए फीस देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वाले उम्मीदवारों के लिए यह निशुल्क है।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rgnaunt.samarth.edu.in पर विजिट करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पर Email Id और mobile number का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करें। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

Related Articles

Back to top button