क्या वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा होंगे रिप्लेस ?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर इन दिनों कई चर्चाएं हो रही हैं। 2024 में एकमात्र उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था, जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। हालांकि, इसके बाद से टीम इंडिया ने हर सीरीज में संघर्ष किया है, खासकर जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं।

अब बीसीसीआई ने वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का मन बना लिया है। यह खबर इस बात को लेकर आई है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के नेतृत्व को लेकर कुछ बदलाव करने पर विचार कर रहा है, ताकि आगामी टूर्नामेंट्स और चैलेंजेस के लिए टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सके। हालांकि, अभी तक इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह खबर अभी तक कयासों के स्तर पर है।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब टेस्ट से भी रिटायरमेंट की अटकलें तेज हैं, वहीं एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर रोहित शर्मा की वनडे टीम की कप्तानी पर भी कोई खतरा आता है या फिर बोर्ड उनपर से दबाव करना चाहे तो हार्दिक पंड्या को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें कि, हार्दिक पंड्या पिछले 2 साल के भीतर व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। 

वहीं ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आ आयोजन करीब डेढ़ महीने दूर रह गया है। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है जिसमें रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तान करते हुए दिखेंगे। 

Related Articles

Back to top button