Trending

लेबनान में पेजर अटैक से लोगों की मौत

लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद अब इजरायल की तरफ से नए अटैक की बात सामने आ रही है। लेबनान में उस वक्त फिर से हड़कंप मच गया जब हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रेडियो (वॉकी-टॉकी) में विस्फोट हो गया। अब हिजबुल्ला के आतंकवादी दहशत में हैं कि कब किस चीज से विस्फोट हो जाए। वॉकी टॉकी में विस्फोट से 20 लोगों की मौत हो गई है और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इससे ठीक एक दिन पहले हिज्बुल्ला सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पेजर में अचानक विस्फोट होने से अफरा तफरी मच गई थी। इस विस्फोट में दो बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और लगभग 2,800 अन्य घायल हुए हैं।

इससे तनाव और बढ़ गया है और एक साल पहले शुरू हुई भीषण लड़ाई के बाद से इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच व्यापक युद्ध की संभावनाएँ बढ़ गई हैं। पेजर विस्फोटों को लेकर इज़राइल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद लेबनान से नए वॉर फ्रंट की घोषणा कर दी गई है। इज़राइली सैनिकों से बात करते हुए, इज़राइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा हम युद्ध के एक नए चरण की शुरुआत में हैं।

इस हमले के बाद इजरायल और लेबनान दोनों ही एक दूसरे को लेकर और अधिक सतर्क हो गए हैं, लेकिन फिलहाल सीमाओं पर कोई बड़ा फेरबदल नहीं देखने को मिला है।इजरायल लेबनान बॉर्डर पर फोर्स बैलेंस पहले की ही तरह है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हमले का कोई बड़ा मैसेज नहीं है। ये जरूर है कि इसके जरिए इजरायल ने अपनी खुफिया पहुंच और तकनीक का लोहा मनवाया है। हिजबुल्ला की भी इस मामले में किरकिरी हुई है। 

Related Articles

Back to top button