Trending

17 सितंबर से महिलाओं को 50 हजार रुपये देगी: ओडिशा सरकार

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना लॉन्‍च करने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने विधानसभा में इस योजना की घोषणा की। इसके अनुसार, सरकार महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये देगी। ये राशि महिलाओं को दो किस्तों में दी जाएगी। योजना का लाभ महिलाओं को पांच साल तक दिया जाएगा।

सुभद्रा योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को मिलेगा। प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं यह राशि दी जाएगी। सरकार की ओर से इस योजना की एसओपी जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से ओडिशा सरकार इस योजना को शुरू कर देगी।

कब मिलेगी राशि

इस योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये 5-5 हजार रुपये की किस्त में साल में दो बार दिए जाएंगे। इसके लिए रक्षाबंधन और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को चुना गया है। सरकार की घोषणा के अनुसार, सुभद्रा योजना 2024-25 से 2028-29 तक चलाई जाएगी। इन पांच सालों में महिलाओं को कुल 50 हजार रुपये मिलेंगे। सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

सुभद्रा योजना के तहत सरकार यह राशि महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाली 100 महिलाओं को सरकार 500 रुपये की अतिरिक्त राशि देगी।

यहां मिलेगा फॉर्म

इस योजना का फाॅर्म महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों, ब्लॉक ऑफिस, मो-सेवा केंद्रों और जन सेवा केंद्रों में मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। योजना की निगरानी के लिए सरकार ‘सुभद्रा सोसाइटी’ गठित करेगी। जो महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत काम करेगी।

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं
  • सरकारी कर्मचारी
  • टैक्सपेयर्स

ऐसी महिलाएं, जिन्हें किसी अन्य सरकारी योजना के तहत हर माह 1500 रुपये मिल रहे हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button